Wed, 18 Oct 2023
IPS & IAS Story: जानिए IPS नवजोत सिमी, IAS तुषार सिंगला की लव स्टोरी
Ajit Sheoran
आईपीएस नवजोत सिमी 2018 बैच की बिहार कैडर की अधिकारी हैं.
नवजोत सिमी साल 2017 में AIR 735 रैंक हासिल की थी.
उनके पति आईएएस तुषार सिंगला जो बिहार कैडर के 2015 बैच के अधिकारी हैं.
बता दें कि दोनों की पहली मुलाकात बिहार के एक रेस्टोरेंट में हुई थी.
इसके बाद दोनों ने एक दुसरे को कुछ समय तक डेट किया. उन्होंने 14 फरवरी, 2020 को शादी की.
आईपीएस बनने से पहले नवजोत सिमी बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी डिग्री हासिल की थी.
जबकि आईएएस तुषार आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हैं. फिलहाल दोनों की पोस्टिंग बिहार में है.
आईपीएस नवजोत सिमी के इंस्टाग्राम पर हजारों फॉलोअर्स हैं
मुगलों द्वारा बनाई गई 10 सबसे महंगी इमारतें
NEXT