Tue, 10 Oct 2023
भारत की एक मात्र ट्रेन जो 5 स्टार होटल से कम नहीं, किराया निकाल देगा पैरों तले जमीन
Ajit Sheoran
भारत में किफायती और सुविधाजनक सफर के लिए हर कोई रेलवे की तरफ रुख करता है.
लेकिन हमेशा जरुरी नहीं कि हर रुट में ये सफर आरामदायक रहता हो.
लेकिन भारत में एक ट्रेन ऐसी भी है, जो किसी भी 5 स्टार होटल को टक्कर देती है.
जानकारी के लिए बता दें कि ये ट्रेन भारत ही नहीं एशिया की सबसे लग्जरी ट्रेन है.
भारत में चलने वाली इस ट्रेन का नाम महाराजा एक्सप्रेस है.
महाराजा एक्सप्रेस में सफर करना हर किसी के वश की बात नहीं है, इसके टिक्ट लाखों में है.
इस ट्रेन में पैसेंजर को स्पेशल राजशाही भोजन दिया जाता है.
आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन इस ट्रेन का किराया लगभग 18 लाख रुपये के करीब है.
इतने पैसे में आप विदेश में खूब ऐस करके घूम सकते है.
महाराजा एक्सप्रेस एक बार में सात दिन का सफर पूरा करती है.