Thu, 11 Jan 2024
नई – नई हुई शादी तो पत्नी को स्पेशल फील करवाने के लिए जाए कश्मीर, जानिए घूमने का प्लान
Ajit Sheoran
नई – नई शादी हुई है और पत्नी के साथ खास समय जम्मू-कश्मीर गुजारना चाहते हैं.
इसके लिए आपको बताएंगे कि कम बजट में आपके लिए IRCTC टूर पैकेज है.
IRCTC टूर पैकेज में जम्मू-कश्मीर के लिए जा सकते है जो काफी कम दाम में है.
ये पैकेज मार्च महीने की 16 तारीख को चंडीगढ़ से शुरू होगा।
जो मार्च 2024 से शुरू हो रहा है. जो फ्लाइट से सफर कराया जाएगा.
ये एयर टूर पैकेज 5 रात और 6 दिन का है. आप इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से करेंगे.
इस टूर पैकेज में आपको श्रीनगर, सोनमर्ग, पहलगाम और गुलमर्ग में घुमाया जाएगा.
आपको बता दें कि इसके लिए आपको रुकने के लिए होटल मिलेगा.
श्रीनगर से 6 किलोमीटर दूर स्थित नागिन झील में आपको हाउस बोट में ठहरने को मिलेगा.
इस पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट और डिनर मील भी शामिल मिलेगा.
सिंगल बुक करने पर आपको 35,250 रुपए खर्च करने होंगे.
डबल शेयरिंग में 30,650 रुपए और ट्रिपल शेयरिंग में 29,380 रुपए खर्च होंगे.
गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए इस आसान तरीके से ऑनलाइन बुक करें अपनी टिकट
यहां क्लिक करके जानिए