IAS टीना डाबी को मिलती है इतनी सैलरी, साथ में सुविधाएं जानकर भी उड़ जाएंगे होश

जैसलमेर की कलेक्टर IAS टीना डाबी शुरुआत से ही सुर्खियों में रही हैं.

बता दें कि टीना डाबी ने साल 2015 में UPSC टॉप किया था, वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं.

लेकिन क्या आप जानते कि एक कलेक्टर की सौलरी कितनी होती है?

टीना डाबी तब फाइनेंस विभाग में थीं, उस वक्त इनकी सौलरी 55 हजार रूपये थी.

कलेक्टर की सैलरी की बात करें तो वो 2.5 लाख रूपये तक होती है.

राजस्थान में कलेक्टर की सैलरी 1.35 से लेकर 1.50 लाख रूपये तक होती है.

इसके अलावा टीना डाबी को काफी सारी सरकारी सुविधाएं भी दी जाती हैं.

जैसे कि सरकारी आवाास और एक गाड़ी ड्राइवर भी दिए जाते हैं.

सरकारी आवास पर रख-रखाव के लिए माली और खाना बनाने के लिए कुक भी होते है.

घर में तुलसी है तो गलती से भी ना रखें ये चीजें, वरना नराज़ होंगी मां लक्ष्मी

Next Story