Wed, 22 Nov 2023
IAS Tapasya Parihar: जब किसान की बेटी ने अपने दम पर बिना कोचिंग के पास किया UPSC परीक्षा
Ajit Sheoran
तपस्या परिहार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर की रहने वाली हैं.
Tapasya Parihar ने बिना किसी कोचिंग का सहरा लिए साल 2017 में यूपीएससी परीक्षा पास की.
Tapasya Parihar ने 23 रैंक हासिल करके IAS बनने का सपना पूरा किया.
तपस्या परिहार ने अपनी स्कूली पढ़ाई केन्द्रीय विद्यालय से पूरी की.
इसके बाद तपस्या ने पुणे के इंडियन लॉ सोसायटी के लॉ कॉलेज से लॉ की पढ़ाई की.
तपस्या परिहार ने UPSC परीक्षा को अपने दूसरे ही प्रयास में पास कर लिया था.
खास बात ये रही कि इन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस करके अपने दम पर सफलता हासिल की.
तपस्या परिहार के पिता विश्वास परिहार मूल रूप से एक किसान हैं.
Tapasya Parihar ने अपनी स्टडी स्ट्रेटजी बदली और कड़ी मेहनत की थी.
ये आईपीएस अधिकारी ब्यूटी विद ब्रेन का है सही उदाहरण, रह चुकीं रिसेप्शनिस्ट भी
NEXT STORY