शादी के कुछ समय बाद IAS परी की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी तस्वीरें हुई वायरल, देखिए

IAS ऑफिसर परी विश्नोई ने हरियाणा के आदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई से शादी की है.

बता दें कि दोनों की शादी को करीब एक महीना हो गया है.

IAS परी विश्नोई और MLA भव्य बिश्नोई की शादी 22 दिसंबर को राजस्थान के उदयपुर में हुई थी.

दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है कुछ तस्वीरें भी शेयर की है.

देख सकते है कि इंस्टाग्राम पर डाली गई एक पोस्ट है जिसमें दोनों फेरे लेते दिख रहे थे.

इन तस्वीरों को खूब प्यार मिल रहा है फैंस फोटो पर स्वीट कपल लिख रहे है.

IAS परी ने जो फोटो शेयर की हैं, वह उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की हैं.

IAS परी ने

सेरेमनी में पिंक कलर की प्रिंटेड कुर्ती के साथ ग्रीन प्लाजो और मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था.

दूसरी ओर IAS परी मैचिंग चोली और दुपट्टे के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

सटल मेकअप और कुंदन ज्वैलरी से IAS परी का ब्राइडल लुक सामने आया था.

प्रेमानंद महाराज ने बताया कि शादी के बाद खुश कैसे रहें?

Next Story