IAS Ishwarya: सिर्फ 24 की उम्र में दो बार पास की UPSC परीक्षा, जानिए IAS ऐश्वर्या की कहानी

₹64.73
 saca

IAS Ishwarya: ऐश्वर्या उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है जो अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं.

जिस उम्र में अधिकांश बच्चे ये नहीं फैसला कर पाते उन्हें जीवन में क्या करना है.

 

DVS

 

उस उम्र में ऐश्वर्या रामानाथन ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी.

मात्र 24 वर्ष की उम्र में दो बार यूपीएससी परीक्षा पास  की थी.

 

VD

 

ऐश्वर्या रामनाथन मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली है.

ऐश्वर्या रामनाथन ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 630वीं रैंक हासिल की थी.

DVS

ऐश्वर्या रामनाथन को इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस के लिए चयनित किया गया था.

परंतु ऐश्वर्या रामनाथन इस से संतुष्ट नहीं हुई क्योंकि ऐश्वर्या को प्रॉपर IAS ही बनना था.

DV

ऐश्वर्या रामनाथन ने 2019 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दी और 47वीं रैंक प्राप्त हुई.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now