IAS Ishwarya: सिर्फ 24 की उम्र में दो बार पास की UPSC परीक्षा, जानिए IAS ऐश्वर्या की कहानी
₹64.73
Updated: Jan 25, 2024, 14:58 IST
IAS Ishwarya: ऐश्वर्या उन लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा स्त्रोत है जो अपने जीवन में कुछ करना चाहते हैं.
जिस उम्र में अधिकांश बच्चे ये नहीं फैसला कर पाते उन्हें जीवन में क्या करना है.
उस उम्र में ऐश्वर्या रामानाथन ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी.
मात्र 24 वर्ष की उम्र में दो बार यूपीएससी परीक्षा पास की थी.
ऐश्वर्या रामनाथन मूल रूप से तमिलनाडु की रहने वाली है.
ऐश्वर्या रामनाथन ने यूपीएससी परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 630वीं रैंक हासिल की थी.
ऐश्वर्या रामनाथन को इंडियन रेलवे अकाउंट सर्विस के लिए चयनित किया गया था.
परंतु ऐश्वर्या रामनाथन इस से संतुष्ट नहीं हुई क्योंकि ऐश्वर्या को प्रॉपर IAS ही बनना था.
ऐश्वर्या रामनाथन ने 2019 में फिर से यूपीएससी परीक्षा दी और 47वीं रैंक प्राप्त हुई.