IAS Controversial Stories: ये IAS ऑफिसर रहे सुर्ख़ियों में, किसी का रहा अफेयर तो किसी ने दे दिया छुट्टियों के लिए इस्तीफा

₹64.73
IAS Controversial Stories: ये IAS ऑफिसर रहे सुर्ख़ियों में, किसी का रहा अफेयर तो किसी ने दे दिया छुट्टियों के लिए इस्तीफा

IAS Controversial Stories: सरकारी नौकरी पाना किसी सपने के पूरा होने जैसा होता है उसमें भी अगर कोई IAS, PCS बन जाता है तो क्‍या कहने। सरकारी अफसरों की सक्सेस स्टोरी तो हम आपको बताते ही रहते हैं, पर आज हम ऐसे अफसरों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जो हाल में सुर्खियों में या विवादों में रहे। इन अफसरों ने पढ़-लिखकर मेहनत से सरकारी अधिकारी बने, लेकिन किसी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया, तो किसी के निलंबन तक बात पहुंच गई। 

हाल ही में यूपी के बरेली जिले के मीरगंज तहसील के एसडीएम कार्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक सरकारी अधिकारी के सामने एक व्यक्ति मुर्गा बना हुआ नजर आ रहा है। ये अधिकारी हैं एसडीएम उदित पवार (SDM Udit Pawar)। दरअसल एक व्यक्ति एसडीएम साहब के पास शिकायत लेकर आया था, लेकिन एसडीएम ने उसे ही मुर्गा बना दिया। घटना के सामने आने के बाद अधिकारी को जिला मुख्यालय से संबध्द कर दिया गया है। बता दें कि उदित पवार मेरठ के रहने वाले हैं। उन्होंने सेंट मेरीज एकेडमी और दीवान पब्लिक स्कूल से स्कूलिंग पूरी की है। वहीं आईआई गुवाहाटी से ग्रेजुएशन। इसके बाद उन्होंने एक साल मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी की। लेकिन फिर जॉब छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी में जुट गए और तीसरे प्रयास में परीक्षा क्लियर कर ली।

वहीं कुछ महीनों पहले एमपी की एक एसडीएम, छुट्टी न मिलने के कारण इस्तीफा देकर सुर्खियों में आ गई थीं। निशा बांगरे एमपी के छतरपुर में बतौर एसडीएम तैनात थी। उन्होंने प्रशासन विभाग को लिखे इस्तीफे के पत्र में कहा था कि उनके घर में उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने की उन्हें छुट्टी नहीं दी गई, इस वजह से वह काफी आहत हैं और अपने पद से इस्तीफा देती हैं। उनका यह पत्र उस समय काफी वायरल हुआ था। निशा ने सम्राट अशोक प्रौद्योगिकी संस्थान से इंजीनियरिंग की है। कुछ समय तक प्राइवेट नौकरी के बाद उन्होने सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की। 2016 में MPPSC पास कर वह डिप्टी एसपी बनीं। इसके बाद 2017 में फिर से प्रयास कर वह डिप्टी कलेक्टर बनीं।

हाल ही में पूर्व सिविल सर्विस अधिकारी तनु जैन (Dr Tanu Jain) भी काफी खबरों में रही हैं। दरअसल उन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ टीचिंग के प्रोफेशन में जाने का फैसला किया था। जिसके बाद से लोग लगातार उनसे सवाल पूछ रहे थे कि उन्होंने नौकरी क्यों छोड़ी। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था कि उन्होंने यूपीएससी की तैयारी के दौरान जो मुश्किलें झेलीं, अब एस्पिरेंट्स को उन मुश्किलों से उबारना चाहती हैं। उनकी तैयारी में मदद करना चाहती हैं। तनु जैन ने सुभारती मेडिकल कॉलेज से बीडीएस की डिग्री हासिल की है। साल 2015 में उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्लियर की थी।

एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) का विवाद तो काफी समय तक चर्चा का विषय रहा था। गौरतलब है कि ज्योति मौर्या (SDM Jyoti Maurya) के पति आलेक ने उन पर शादी के बाद अफेयर चलाने और भ्रष्टाचार करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं ज्योति ने भी आलोक पर दहेज उत्पीड़न और टॉर्चर का आरोप लगाया था। इस मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे का भी नाम आया था, जिन्हें बाद में निलंबन तक झेलना पड़ा था। हांलाकि बाद में ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के बीच कोर्ट से बाहर सेटलमेंट हो गया और उन्होंने अपनी शिकायत वापस ले ली थी। बता दें कि ज्योति मौर्य ने 2015 में यूपीपीएससी परीक्षा क्लियर कर एसडीएम पद हासिल किया था। उन्होंने 16वी रैंक के साथ पीसीएस परीक्षा पास की थी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now