Fri, 17 Nov 2023
History Mughal: राजस्थान से वो 3 हिंदू राजघराने राजकुमारियां, जिन्होंने मुगलों से की शादी
Ajit Sheoran
मुगलों ने भारत में लंबे समय तक राज किया था, जहां अनेकों बादशाहों ने राज किया.
इस दौरान आपने भी कई राजाओं और रानियों की कहानियां जरुर सुनी होगी.
मुगल राज में एक राजकुमारी जिनका वास्ता राजस्थान से था.
मुगल राज में ऐसी तीन राजकुमारियां जिन्होंने मुगलों के साथ शादी की थी.
जोधपुर की राजकुमारी मानबाई की शादी सलीम से हुई थी.
राजस्थान की राजकुमारी हरखा बाई का निकाह अकबर से हुआ था.
जोधा बाई ने अकबर से शादी की थी.
जैसलमेर की राजकुमारी नाथीबाई की शादी भी अकबर से हुई थी.
ऐसे शादी करने की वजह कहते है, कि साम्राज्य बढ़ाने के लिए शादी करते थे.