हरियाणा के विधायक की दुल्हन बनने जा रही ये खूबसूरत IAS, बांटगे 3 लाख कार्ड

26 दिसंबर को आदमपुर के विधायक MLA भव्य बिश्नोई की शादी होगी.

IAS परी बिश्नोई और MLA भव्य की शादी के लिए 3 लाख कार्ड बांटगे.

वहीं IAS बनने की कहानी भी परी बिश्नोई लोगों को प्रेरित करने का काम करती है.

परी बिश्नोई ने परीक्षा पास करने के पीछे दिन-रात की कड़ी मेहनत है.

परी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज से हायर एजुकेशन पूरी की है.

पीजी की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी की तैयारी में लग गईं.

परी बिश्नोई ने यूपीएससी परीक्षा के दौरान सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी.

उन्होंने फोन का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया था.

परी बिश्नोई की दिन-रात की कड़ी मेहनत से यूपीएससी परीक्षा में 30 रैंक हासिल की थी.

IAS परी होनहार और बेहद खूबसूरत हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

क्या आप जानते हैं कि हिन्दू रिवाज में क्यों एक गोत्र में नहीं करते शादी?

NEXT STORY