ट्रेनिंग के दौरान इन IAS के बीच हुई नजदीकियां, इतने लंबे टाइम तक किया एक दुसरे को डेट

UPSC परीक्षा पास करने के लिए चुनें गए लोगों की ट्रेनिंग LBSNAA में करवाई जाती है।

हालांकि यहां तक पहुंचने के लिए देश की सबसे कठिन परीक्षा को पास करना होती है।

ट्रेनिंग के दौरान यहां कई जोड़ियां भी बनती है। ऐसी ही एक जोड़ी की हम बात करने वाले है।

IAS अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख 2018 बैच की देश की सबसे चर्चित अधिकारियों में जाना जाता हैं

IAS सृष्टि जयंत ने साल 2018 के यूपीएससी परीक्षा में 5वां रैक हासिल की थी।

सृष्टि जयंत देशमुख और IAS डॉ. नागार्जुन बी गौड़ा दोनों ही एक बौचमेट थे।

ट्रेनिंग के दौरान उनके बीच की नजदीकियां बढ़ी।

ट्रेनिंग के दौरान इन दोनोंं को प्यार हो गया था, जिसके बाद इन्होंने लव मैरिज की है।

एक लंबे समय के बाद 2 अगस्त 2021 को सगाई करके 24 अप्रैल 2022 को शादी रचा ली थी।

सृष्टि जयंत देशमुख और पति नागार्जुन बी गौड़ा

सृष्टि जयंत देशमुख मूल रूप से भोपाल की रहने वाली हैं और पति नागार्जुन बी गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले हैं।

रिटायरमेंट के बाद भी होगी मौज हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये की पेंशन, जाने पूरी योजना

NEXT STORY