कमजोर अंग्रेजी के चलते उड़ता था मजाक, 50 रैंक हाांसिल करके IAS बनकर लोगों को दिया जवाब

सुरभि गौतम ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में 50वीं रैंक हासिल करके इतिहास रच दिया है।

आपको बता दें कि सुरभि गौतम के पिता एक वकील है, मां सुशीला गौतम एक टीचर हैं।

सुरभि ने भोपाल से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कम्‍युनिकेशन में इंजीनियरिंग पूरी की, यहां भी टॉप किया।

सुरभि ने भोपाल से इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कम्‍युनिकेशन में इंजीनियरिंग पूरी की, यहां भी टॉप किया।

स्टूडेंट सुरभि हिंदी मीडियम से तैयारी कर रही थी, वो अंग्रेजी में कमजोर थीं।

हालांकि अंग्रेजी में पकड़ बनाने के लिए सुरभि ने अंग्रेजी में बात करना शुरू कर दिया।

सुरभि ने साल 2013 ऑल इंडिया 50 रैंक हासिल की थी।

फिलहाल सुरभि गौतम की पोस्टिंग गुजरात के अहमदाबाद के वीरमगाम जिले में कार्यरत है।

नीता अंबानी पीती दुनिया का सबसे महंगा पानी, 1 बोतल के रेट में आप बना जाएंगे आलीशान बंगला

अगली कहानी