जहांगीर की इस हरकत की वजह से तंग होकर हिंदू बेगम ने दे दी थी अपनी जान

आपने मुगलों के तो काफी किस्से जरुर सुने होंगे, आज भी मुगलों की यादें जिंदा है.

कई मुगल काफी ताकतवर होते तो कुछ काफी शरीफ भी.

ऐसे में मुगल बादशाह के बेटे भी काफी तेज होते थे, जो कुछ ऐसी करतूत को अनजाम देते थे.

अकबर अपने बेटे सलीम को काफी प्यार करता था, जिसको फिर जहांगीर के नाम से जाना गया.

मनभवती बाई और जहांगीर की शादी काफी धूमधाम से की गई थी.

मनभवती बाई आमेर के शासक राजा भगवंत दास की बेटी थीं.

दोनों की शादी कम उम्र में ही करवा दी गई थी, कहा जाता है कि मनभवती बाई महज 15 साल थी.

जहांगीर के बेटे मिर्जा खुसरो का जन्म हुआ तब जब मनभवती बाई शाह बेगम की उपाधि मिली.

लेकिन जहांगीर ने अपने बेटे के साथ व्याहवार अच्छा नहीं था, जिसके चलते अफीम खा ली थी.

इस सब के चलते मनभवती बाई बेगम की मौत हो गई थी.

हालांकि कहा जाता है कि जहांगीर शाह बेगम दोनों बीच बहुत प्यार करता था.

मुकेश अंबानी ने अपने बच्चों को सौंप हुई है ये जिम्मेवारी, मिलती है इतनी सैलरी

NEXT STORY