दृष्टि IAS Classes के विकास दिव्यकीर्ति सर कभी बनते थे मुर्ग़ा, जानिए इनके बचपन के किस्से

दृष्टि IAS Classes के विकास दिव्यकीर्ति सर को आज कौन नहीं जानता।

आपको बता दें कि विकास सर का सरनेम दिव्यकीर्ति उनके मामा ने दिया था।

इस सरनेम को मामा खुद के लिए लगाते थे, लेकिन बचपन में मामा से इन्हें भी ये सरनेम मिल गया।

विकास दिव्यकीर्ति सर का परिवार आर्य समाज को ज्यादा मानता है इसलिए वो जात-पात को नहीं मानते

बता दें कि पहले विकास सर के नाम के आगे चक्रवर्ती लगाया था, जो बंगाल में एक कास्ट होती है।

विकास सर चाहते थे कि नाम में जाति का भाव न हो, इसलिए उन्होंने बाद में इसको बदल लिया था।

एक वीडियो में वो अपने स्कूल के दिनों का किस्सा बता रहे थे, कि वो बचपन में कैसे थे।

विकास सर बोलते कि स्कूल के दिनों मुझे भी बहुत बार सजा मिली और मुर्गा बनाया जाया करता।

पिटाई

उस समय पर हमें शीशम की डंड़ी से पिटाई होती थी। कभी-कभी टीचर अंगुली में चॉक भी दबाते थे या डस्टर से मार देते थे।

डांट-फटकार

उनका कहना कि स्कूल में मिली डांट-फटकार और मार भी जरुरी थी, तभी जीवन में इंसान आगे बढ़ने का काम करता है।

हरियाणा की ये लड़की बनी अफसर, हफ्ते में सिर्फ 2 दिन पढ़ाई से UPSC में हासिल की 11 रैंक

Click Here