Thu, 11 Jan 2024
डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया जब कोई सैलरी पूछे तो क्या जवाब दें!
Ajit Sheoran
नौकरी के बाद अकसर कोई दोस्त या फिर दोस्त-रिश्तेदार सैलरी की पूछते हैं.
लेकिन कई बार आप इसको बताने में झिझकते है तो आपको ये जवाब देना चाहिए.
इसको लेकर दृष्टि IAS के संस्थापक डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने काफी अच्छा जवाब दिया है.
हालांकि उनकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती है.
वीडियो में डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने बताया सैलरी पूछे तो उसे क्या जवाब देना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'अगर सैलरी इतनी है कि उन्हें डरा सकते हैं तो सैलरी बता देनी चाहिए.
अगर सैलरी कम है तो थोड़ा दबाव बनाना है तो सैलरी थोड़ी बढ़ाकर बता देनी चाहिए.
डॉ. विकास ने कहा कि लोग अकसर आपसे कम्पेयर करने के लिए आपसे सैलरी पूछते हैं.
पंजाबी मुंडा दिलजीत दोसांझ महंगी कारों के शौकीन, कार कलेक्शन देख पागल हो जाएंगे आप
यहां क्लिक करके जानिए