Tue, 23 Jan 2024
क्या आप जानते हैं कि श्री राम के शक्तिशाली धनुष का क्या नाम था?
Ajit Sheoran
22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई हैं.
राम मंदिर को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजाया गया था.
भगवान राम के पास जो शक्तिशाली धनुष था, उसका नाम जानते हैं आप ?
काफी लोग नहीं जानते होंगे चलिए आपको बताते हैं.
श्री राम के शक्तिशाली धनुष का नाम "कोदण्ड" था.
आपको बता दें कि श्री राम का ये धनुष काफी ज्यादा लंबा था.
ये बांस का बना हुआ था. श्री राम के धनुष से निकला बाण भी असफल नहीं होता था.
भगवान श्री राम के इस धनुष को उठा पाना हर किसी के बसकी बात नहीं होती थी.
हादसे में मां को खोकर IAS बनने वाली अंकिता चौधरी की सफलता की कहानी
Next Story