क्या जानते है कि एक IAS, IPS, IFS में क्या अंतर होता है?

IAS, IPS, IFS देश में अधिकारियों की अहम भूमिका होती है.

इन पदों तक पहुंचने के लिए UPSC की परीक्षा को पास करना होता है.

लेकिन क्या आप जानते है कि एक IAS, IPS, IFS में क्या अंतर है.

चलिए जानते है इन पदों के बीच के अंतर और कैसे हासिल होते है ये पद

जिसके UPSC परीक्षा में सबसे अधिक नंबर होते है, उन उम्मीदवारों को IAS कैटेगरी मिलती है.

बता दें कि ये जिले के सबसे बड़े अधिकारी होते हैं. ये धारा 144 भी लगा सकते है.

इसके बाद इस परीक्षा में अच्छे नंबर हासिल करने पर IPS कैटेगरी मिलती है.

ये जिले में सुरक्षा, लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी देखते हैं.

इसके बाद IFS अफसर ये अधिकारी विभिन्न मंचों पर देश के प्रतिनिधी के रूप में काम करते हैं.

भारत की एक मात्र ट्रेन जो 5 स्टार होटल से कम नहीं, किराया निकाल देगा पैरों तले जमीन

NEXT