Thu, 25 Jan 2024
क्या आप भी जानते है कि बिना कान के सांप कैसे सुन लेते हैं?
Ajit Sheoran
आपने सांप को देखा ही होगी तो गौर किया होगी कि सांप को कान नहीं होते.
लेकिन कभी ये भी जरुर सोची होगी कि कान नहीं तो सांप कैसे सुनते होंगे.
सांप वास्तव में ध्वनि के प्रति भी संवेदनशील ही होते हैं.
वैसे तो कई सांप काफी तेज होते है, वहीं कुछ नाजुक और धीमे होते हैं.
बता दें कि सांप जमीन से जो कंपन उत्पन्न होती है उससे महसूस करते है.
वैज्ञानिक बहुत लंबे समय से जानते हैं कि सांप बहरे नहीं होते हैं.
सुनना रेंगने वाले जीवों के लिए बहुत जरूरी होता है.
उसके जरिए वे उनका शिकार करने वाले जानवरों से सावधान हो सकते हैं.