Sat, 06 Jan 2024
क्या आप जानते है कि एक शेर कितने साल जीता है, चौंका देगी शेरनी की उम्र
Ajit Sheoran
जंगल का राजा शेर सबसे ज्यादा ताकतवर शिकारियों में से एक है.
हालांकि कहा जाता है कि शेर से ज्यादा शेरनी होती है.
लेकिन क्या आप जानते है कि शेर और शेरनी में किस जानवर की उम्र ज्यादा होती है.
इस स्टोरी में हम बताएंगे कि कौन-सा ज्यादा उम्र तक जीता है.
आपको बता दें कि दोनों कि जंगल में औसतन आयु 10-15 वर्ष तक होती हैं.
लेकिन जब ये जानवर जू में होते है तो इनकी उम्र 30 वर्ष देखी गई है.
शेरनी की उम्र जंगल में औसतन 15-16 वर्ष तक होती है.
हालांकि जू में शेरनी की उम्र में और ज्यादा हो जाती है.
जानिए आपकी राशि के आधार पर आपको इस साल कौन-सी सिंगल माल्ट स्कॉच व्हिस्की पीनी चाहिए
यहां क्लिक करके पढ़े