Thu, 28 Dec 2023
हरियाणा की रहने वाली दिव्या तंवर ने पहले IPS तो फिर IAS बनकर मां का मान बढ़ाया
Ajit Sheoran
देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में यूपीएससी परीक्षा को जाना जाता है.
इस परीक्षा को पास करने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन सभी पास नहीं कर पाते.
हालांकि की ऐसा नहीं है कोई इस परीक्षा को कई लोग पहले प्रयास में भी पास कर लेते हैं.
आज हम आपको एक ऐसी आईएएस अधिकारी के बारे में बताएंगे.
जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा का पास करके सफलता हासिल की.
आईएएस अधिकारी दिव्या तंवर जिन्होंने अपने पहले प्रयास में आईपीएस बनी थीं.
और अगले प्रयास में आईएएस बनने में सफल रही थीं.
आईएएस दिव्या तंवर का जन्म 1997 में हरियाणा के महेंद्रगढ़ हुआ था.
दिव्या तंवर ने 5 वीं तक की पढ़ाई के बाद नवोदय विद्यालय में एडमिशन लिया.
स्कूल की पढ़ाई के बाद दिव्या ने साइंस से ग्रेजुएशन किया.
दिव्या अपने पहले ही प्रयास में महज 21 साल की उम्र में आईपीएस बनने में सफल रहीं.
दिव्या ने 2021 की यूपीएससी सीएसई की परीक्षा में ऑल इंडिया 438वीं रैंक हासिल की थी.
साल 2022 में दिव्या ने फिर यूपीएससी की परीक्षा दी और 105वीं रैंक के साथ आईएएस बनीं.
जानिए कैसे हरियाणा की रहने वाली दिव्या तंवर IPS से IAS बनीं?
NEXT STORY