Tue, 09 Jan 2024
क्या अपने से 12 साल छोटे बॉयफ्रेंड अर्जुन से अलग हुईं मलाइका?
Ajit Sheoran
आज के दिन मलाइका और अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बने हुए है.
कुछ दिनों से दोनों की ब्रेकअप की खबरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
लेकिन अभी तक दोनों ने इस मामले पर चूपी रखी हुई है.
लेकिन इसका हिंट खुद फराह खान ने एक वीडियो पोस्ट करके दिया है.
जहां वो मलाइका और रवीना संग खाना खा रही हैं.
मलाइका ने खुद अपने हाथों से अर्जुन को फोन कर के मंगवाया है.
फराह 9 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करती है. उन्होंने सेट पर लंच कर सेलिब्रेट किया.
मलाइका-अर्जुन की तो दोनों के अलग होने की खबरें इन दिनों खूब चर्चा में हैं.
हालांकि ना तो अर्जुन और ना ही मलाइका ने इस अफवाह पर कोई भी रिएक्शन दिया.
मलाइका-अर्जुन लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों के बीच 12 साल का ऐज गैप है.