इन शानदार कारों में धूमते हैं बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक, जानिए कारों का कलेक्शन

हरियाणा के बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक दोनों पहलवान काफी फेमस हैं.

वहीं काफी लोगों को इन पहलवानों के बारें में कारों का कलेक्शन जानने की इच्छा रहती है.

पहलवान बजरंग पूनिया के पास महिंद्रा की स्कॉर्पियो एसयूवी कार है.

इसके अलावा पहलवान बजरंग पूनिया के कार कलेक्शन में फोर्ड की एंडेवर कार भी है.

बता दें कि हाल ही में पहलवान बजरंग पूनिया पद्मश्री को फुटपाथ पर रखने पर सुर्खियों आए थे.

पहलवना बजरंग के पास 45 लाख रुपये कीमत की टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी है.

ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक के पास डैटसन गो हैचबैक है.

साक्षी मलिक कार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 320डी शामिल है, कार दिखने में काफी आलीशान है.

कुश्ती से सन्यास लेने घोषणा करने वाली साक्षी मलिक भी काफी चर्चा में रही है.

साक्षी मलिक को बएमडब्ल्यू सेडान सचिन तेंदुलकर ने रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर दी थी

जनवरी के महीने में हरियाणा में घूमने के लिए ये हैं गजब की सुंदर जगह

MORE