शादी के बधंन में बधंने से पहले पार्टनर से पूछे ये सवाल वरना हो सकता है पछतावा

जीवन में शादी एक ऐसा फैसला होता है, जिस पर इंसान को पूरा जीवन कायम रहना पड़ता है।

अगर आप भी शादी के लिए लड़का या लड़की देख रहे है तो इन बातों को जरुर ध्यान रखें।

अगर आप भी चाहते कि आपको एक सही जीवन साथी मिले तो इन सवालों को जरुर पूछे ।

अपने साथी से मिलने पर ये जरुर पूछे कि उन्हें किस तरह का पार्टनर पसंद है।

रिश्ते में बधने से पहले पार्टनर से उनकी पसंद ना पसंद के बारे में जानकारी लें।

इसके साथ ही उनकी पसंद के साथ अपनी पसंद का जिक्र भी जरुर करें।

अगर आपका पार्टनर भी किसी जगह पर जाॅब कर रहा है तो उनसे ये जरुर पूछे की वो कितना समय देंगे।

कपड़े पहनने को लेकर भी पार्टनर से बात करें, कहीं बाद में किसी बात को लेकर परेशानी बनें।

पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ की समस्या सुलझाने में आपकी मदद कर सकता है या नहीं

खाने को लेकर भी पार्टनर के साथ वेजीटेरियन है या नॉन वेजिटेरियन इसके बारे में पूछ सकते है।