Army Training Academy: इस अकैडमी में तैयार होते है हर साल सैंकड़ों अग्निवीर , पूर्व सैनिक देता है युवाओं को ट्रेनिंग

₹64.73
29

Army Traning Academy: झुंझुनूं के पूर्व सैनिक अनिल दनेवा रिटायरमेंट के बाद अब बच्चों को सेना में जाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। साथ ही उन्हें फिजिकल की ट्रेनिंग भी खुद ही दे रहे हैं। वह बच्चों को राजस्थान पुलिस और दिल्ली पुलिस की परीक्षाओं की तैयारी भी करवा रहे हैं। वर्तमान समय में विजय डिफेंस अकादमी के नाम से संस्था चला रहे हैं, जिसमें उनके पास काफी बच्चे ट्रेनिंग लेने आते हैं।

अनिल ने बताया कि वह 5 साल पहले सेना से सेवानिवृत हुए। इसके बाद उन्होंने यह फैसला लिया कि अब वह बच्चों को सेना में जाने के लिए फिजिकल की ट्रेनिंग देंगे। उनकी फिटनेस देखकर बच्चे भी उनसे काफी प्रेरित होते है।, उनके पास बच्चे 12वीं पास करने के बाद आते हैं। वह फिजिकल ट्रेनिंग के साथ में ही बच्चों को परीक्षा की भी तैयारी के लिए प्रेरित करते हैं। फिजिकल की ट्रेनिंग के लिए सुबह-शाम उन्हें खेल मैदान में फिजिकल की तैयारी करवाई जाती है। दिन के समय में उनकी क्लास लगाई जाती हैं, जिनमें उन्हें परीक्षा से संबंधित तैयारी करवाई जाती है।

हरियाणा-UP के बच्चे भी ले रहे हैं ट्रेनिंग
वर्तमान समय में उनके पास न सिर्फ झुंझुनू के ही बच्चे हैं, बल्कि हरियाणा व यूपी से भी बच्चे तैयारी करने के लिए आए हुए हैं। बच्चों ने बताया कि उनके बहुत से साथी यहां पर तैयारी करके आर्मी में सेलेक्ट हुए हैं। इसी से प्रेरणा लेकर वे अनिल के पास तैयारी करने के लिए आए हैं। अनिल ने बताया कि कुछ समय पहले वह अपने सीनियर अधिकारियों से मिले तो उनके सीनियर अधिकारियों ने भी इसके इस काम के लिए उन्हें काफी प्रोत्साहित किया। उनका आज भी फिजिकल फिटनेस बहुत ही अच्छा है वह आज भी बच्चों को प्रैक्टिस के दौरान खुद हर एक गतिविधि करके बताते हैं। इससे बच्चे आसानी से सीखते हैं। पिछले बैच में डेढ़ सौ से ज्यादा बच्चों का एक साथ सिलेक्शन हुआ। यह उनके लिए बहुत ही गोरावांवित करने वाली बात है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now