Fri, 09 Feb 2024
Alcohol: शराब के शैंकिन हो जाए सावधान! कोल्ड ड्रिंक या सोडा मिलाते हैं तो हो सकता ये हाल
Ajit Sheoran
कुछ लोगों की आदत होती है कि वो शराब के साथ कोल्ड ड्रिंक मिलाकर पीना पसंद करते हैं.
क्योंकि ये लोग शराब तो पीना चाहते है, लेकिन कड़वी लगने पर वो ऐसा करते है.
शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाने के बाद में स्वाद बदल जाता है, लेकिन क्या ये सही है?
बता दें कि शराब में कोल्ड ड्रिंक मिलाना आपके सेहत के लिए नुकसानदेह हो सकता है.
शराब और कोल्ड ड्रिंक में शुगर होती है, दोनों की वजह से आपका शुगर लेवल बिगड़ सकता है.
दोनों का मिक्स करने के बाद आपका नींद या ब्रेन सिस्टम भी दिक्कत में आ सकता है.
अगर आप अक्सर ऐसी गलती करते है, तो आप डिहाइड्रेशन की समस्या में फंस सकते है.
बता दें कि शराब के साथ सोडा मिलना भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है.
सोडा मिली हुई शराब पीने से कार्बन डाई ऑक्साइड तेजी से खून में घुलती है.
ऐसे में कैल्शियम में इसके घुलने से हड्डियां कमजोर होती हैं
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत की राधिका से जल्द होगी धमाकेदार शादी, इन सिंगरों से सझेंगे सुर
Next Story