आखिर क्यों मशहूर हैं पिंक सिटी के नाम से जयपुर, नहीं जानते ना यहां जानिए इतिहास

जयपुर को पूरी दुनिया में पिंक सिटी से नाम से जाना जाता है.

बता दें कि यहां पर पहले के समय में प्राचीन रजवाड़ों की भी राजधानी रहा है.

यहां की सांस्कृतिक परंपराओं के लिए भी जयपुर को जाना जाता है.

1728 में महाराजा जयसिंह द्वितीय ने की थी इस शहर की स्थापना.

महलों और पुराने घरों में लगे गुलाबी धौलपुरी पत्थरों से है यहां की पहचान.

1876 में इंग्लैण्ड की महारानी एलिजाबेथ आईं जयपुर.

उनके स्वागत में पूरे शहर को रंग दिया गया गुलाबी.

तब के समय से आज तक इसको गुलाबी शहर या पिंक सिटी कहा जाने लगा.

क्या आप जानते हैं आपके फेवरेट The Rock कितने पढ़े लिखे है!

NEXT STORY