टीना डाबी और आईएएस अतहर आमिर खान दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन दोनों के रिश्ते में मामला खराब होने से तीन साल में ही दोनों ने तलाक ले लिया था। बता दें कि फिलहाल टीना ने आईएएस प्रदीप गवांडे से शादी की।
आईएएस रेनू राज की भी पहली शादी ज्यादा दिन नहीं चली, जिसके बाद साल 2022 में उन्होंने IAS श्रीराम वेंकटरमन से शादी की थी।
आईएएस अनन्या दास ने पहली शादी कोरापुट कलेक्टर अब्दाल अख्तर की थी। लेकिन दोनों बीच रिश्ता न चलने से यह ज्यादा दिन तक नहीं चली। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी आईएएस चंचल राणा से की।
पूजा सिंघल ने आईएएस अराहुल पुरवार से शादी की थी। लेकिन दोनों के पारिवारिक विवाद से दोनों का तलाक हो गया था।
आईएएस स्वधा देव सिंह ने पहली शादी आईएएस चंचल राणा की थी। तलाक के बाद दूसरी शादी पुरी के कलेक्टर समर्थ वर्मा से रचाई थी।
शैलबाला मार्टिन मध्य प्रदेश कैडर की IAS ऑफिसर है। इन्होंने 57 की उम्र में एक पत्रकार से शादी की थी। लेकिन दोनों बीच जल्द ही तलाक हो गया था।