Viral Video: कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के वायरल वीडियो मामले में अब ये हुआ, जानिए आरोपी युवती के साथ कोर्ट ने क्या किया
₹64.73
Viral Video: जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल के वायरल वीडियो मामले में गिरफ्तार की गई आरोपी युवती को कोर्ट ने जमानत दे दी है। उक्त मामले में गिरफ्तार की गई तनीषा वर्मा जल्द जेल से रिहा हो जाएंगी। बता दें कि कोर्ट ने उक्त आरोपी महिला को बुधवार को बेल ले दी थी। बता दें कि जिस केस में उक्त आरोपी महिला को गिरफ्तार किया गया था, उसमें ज्यादा देर तक जेल में नहीं रखा जा सकता था।
सहज अरोड़ा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा था कि उनकी पत्नी की हालत बहुत खराब है। वह डिप्रेशन में है। भगवान के लिए बख्श दो, समाज में दोबारा आने दो और यह सब आपके सहारे के साथ ही हो सकता है। इसलिए सब हमारे बारे में पॉजीटिविटी फैलाएं। उन्होंने मीडिया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि उनकी हिम्मत नहीं हो रही है वह बार-बार इंटरव्यू दें या फिर फिर वीडियो बनाकर डालें।
उनके बारे में बयानबाजी करने वालों को उन्होंने कहा कि बिना किसी सबूत के वह उनकी छवि को खराब करने के लिए कोई झूठी बयानबाजी न करें। पुलिस अपना काम कर रही है। सहज अरोड़ा ने कहा कि वीडियो वायरल को लेकर उनके पास सारे सबूत हैं, लेकिन उनके पास पॉलिटिकल सपोर्ट नहीं है। इंटरनेट से वीडियो हटाने और इंसाफ की इस लड़ाई में हमें आप सब के साथ की जरूरत है।
सहज के सुसाइड किए जाने की खबर हुई थी वायरल
बीते दिनों कपल का वीडियो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ और पक्ष में कई खबरें सामने आ रही है। इस बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है कि कुल्हड़ पिज़्ज़ा फेम सहज अरोड़ा की मौत हो चुकी है। इसे लेकर कई वीडियो भी यूट्यूब पर चल रहे हैं। मगर उक्त वीडियो फेक थे।