Viral Video: दिल्ली मेट्रो में हुआ हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुई वायरल
₹64.73
Viral Video: दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ लोग मिलकर एक शख्स की पिटाई करते दिख रहे हैं। कोई उसके हाथ पकड़ता है तो कोई गर्दन पकड़ लेता है। उसकी शर्ट के सारे बटन तक खुल जाते हैं। वीडियो के शुरुआत में देखा जा सकता है कि टोपी पहने एक शख्स बुजुर्ग को पीट रहा होता है। जबकि कुछ लोग उसे ऐसा करने से रोकते हैं। इसके बाद पीछे से एक और शख्स आता है। वो उस टोपी वाले शख्स को पीटना शुरू कर देता है।
Kalesh inside Delhi metro over Push and shove (Uncle dusre bande ke Legs pe Chhad gaye) pic.twitter.com/WlbDW0oK3N
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 23, 2023
इस दौरान आसपास लोगों की काफी भीड़ भी देखी जा सकती है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'दिल्ली मेट्रो में लड़ाई हो रही है क्योंकि अंकल दूसरे शख्स के पैर पर चढ़ गए थे।' इस वीडियो को अभी तक 48 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो को अभी तक 600 से अधिक लोगों ने लाइक किया है। साथ ही कई लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है। लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं
एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए कहा है, 'दिल्ली मेट्रो में बैठ कर ये गोवा जा रहा था। क्या फ्लावर प्रिंट शर्ट पहना है। इसी बात पर झगड़ा हुआ होगा।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'अब ये कहने का समय आ गया है कि वे प्रवासी हैं, दिल्लीवासी नहीं!' तीसरे यूजर ने कहा, 'कौन सी लाइन में हो गया कलेश। मुझे तो शांत लोग मिलते हैं।' चौथे यूजर का कहना है, 'दिल्ली मेट्रो की भीड़ सभी मेट्रो शहरों में सबसे खराब है।'