Viral Video: दिल्ली मेट्रो में फिर छिड़ी जंग, लड़की ने किया हंगामा, वीडियो हुई वायरल

₹64.73
Viral Video: दिल्ली मेट्रो में फिर छिड़ी जंग, लड़की ने किया हंगामा, वीडियो हुई वायरल

Viral Video: अगला स्टेशन, पुलिस स्टेशन है... दिल्ली मेट्रो के हालात देखकर लगता है कि DMRC को सच में एक ऐसा 'स्टेशन' बना ही देना चाहिए। ताकि जैसे ही जब भी मेट्रो में क्लेश हो तो ड्राइवर मेट्रो को उस 'स्टेशन' पर ले जाकर रोक दे। सोशल मीडिया पर एक लड़की और शख्स की लड़ाई का वीडियो वायरल हो रहा है। दोनों मेट्रो में भयंकर रूप से क्लेश करते नजर आ रहे हैं। लड़का सीट पर बैठा था जबकि लड़की खड़ी थी... दोनों में किसी बात पर बहस हुई और फिर लड़की ने बंदे पर हाथ छोड़ दिया। इसके बाद मामला गंभीर हो गया। हालांकि, लोगों ने बीच बचाव करवाया। पर जब तक महिला कोच से उतर नहीं गई तब तक बातों की मारामारी जारी रही। अब ये फाइट के वीडियो वायरल हो गए हैं, जिन्हें देखकर कुछ यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं तो कुछ बोल रहे हैं कि यह तो अब मेट्रो में रोज का हो गया है!

इस भयंकर लड़ाई के कई वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @its_faisal_no1 ने पोस्ट किए। उन्होंने लोगों से पूछा कि अंदाजा लगाइए कि कौन सी मेट्रो लाइन है। इन अलद-अलग वीडियोज को खबर लिखे जाने तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही, हजारों यूजर्स ने इन क्लिप को लाइक्स करते हुए अपने मन की बातें भी लिखी हैं। जैसे एक शख्स ने लिखा - लड़की छपरी लग रही है। दूसरे ने कहा - किसी लेजेंड ने कहा धूप का चश्मा मेट्रो में पहन के घूम रही है। वहीं कुछ ने मौज में लिखा कि अगला स्टेशन, पुलिस स्टेशन है।
 

Tags

Share this story