Viral News: महिला से बर्बरता का वीडियो वायरल, 3 युवकों ने बरसाए लात-घूंसे

₹64.73
Viral News: महिला से बर्बरता का वीडियो वायरल, 3 युवकों ने बरसाए लात-घूंसे 
Viral News: 3 युवकों ने महिला को नग्न कर जमकर पीटा। पंजाब के जालंधर से ये मामला सामने आया है। उसके प्राइवेट पार्ट समेत अन्य जगह पर लात-घूंसे बरसाए। महिला को उन्होंने बालों से पकड़ा हुआ था। 

आरोपियों ने महिला के प्राइवेट पार्ट पर लात मारने की 2 वीडियो भी बनाई और फिर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला आरोपियों को पैसे देने तक की बात कहती रही, लेकिन उन्होंने एक न सुनी और मारपीट करते रहे। 

पुलिस जांच में पता चला है कि ये वीडियो करतारपुर के पास देर रात एक खेत में बनाए गए हैं। हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हुआ कि ये वीडियो कब के हैं। महिला द्वारा भी शिकायत किसी भी थाने में नहीं दी गई है।


पहली वीडियो
3 युवक महिला को बालों से पकड़े हुए हैं और उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। मारपीट के साथ-साथ आरोपी महिला को गालियां भी दे रहे हैं। महिला किसी तरह अपने आप को आरोपियों से छुड़वाने की कोशिश कर रही थी।

दूसरी वीडियो
आरोपी महिला के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ कर रहे हैं और पत्थर मारने की बात बोल रहे हैं। महिला आरोपियों से गुहार लगा रही थी कि वह उन्हें छोड़ दे। महिला ने माना कि वह लुधियाना की रहने वाली है। महिला ने कहा- वह सिर्फ जग्गा को मिलने आई थी। आरोपी महिला के सिर, प्राइवेट पार्ट सहित अन्य हिस्सों पर लातें मारते हुए नजर आ रहे हैं। यही नहीं आरोपी महिला का गला दबाने की भी कोशिश करते हैं।

मंगलवार रात को दोनों वीडियो तेजी से वायरल होने लगे। इस दौरान वीडियो जालंधर सिटी पुलिस के पास पहुंचे। इसके बाद थाना रामामंडी की पुलिस ने जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में पता चला है कि दोनों वीडियो थाना करतारपुर के एरिया में बनाए गए हैं। 

आपत्तिजनक वीडियो के बारे में करतारपुर पुलिस को सूचित किया गया है। उधर, जालंधर के कुछ किन्नरों ने कहा कि महिला के साथ बर्बरता करने वाले आरोपियों ने उनसे भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को किन्नरों ने थाना रामामंडी के बाहर जमकर हंगामा भी किया। 

हंगामे के दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ उनकी काफी बहस भी हुई। मीडिया से बातचीत में किन्नरों ने बताया कि करतारपुर का रहने वाला जग्गा नाम का युवक जान से मारने की धमकियां दे रहा है। जोकि अपने आप को बदमाश बताता है। किन्नर सिम्मी ने बताया कि जग्गा नाम का आरोपी उन्हें रोजाना कई गुंडों से भी धमकियां दिलवा रहा है। जिसके कुछ वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें आरोपी गाली दे रहा है और कह रहा है कि मेरे पैरों पर गिर कर माफी मांग लो, वरना तुम मारे जाओगे।

थाना रामामंडी में तैनात सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार ने कहा कि महिला से मारपीट करतारपुर के एरिया में हुई है। किन्नरों को मारपीट करने वाले युवकों को थाने बुलाया गया है। जांच के बाद पुलिस अगली कार्रवाई करेगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now