Viral News: इस लड़की की लिखावट ऐसी की कंप्यूटर भी शरमा जाये, विशेषज्ञ भी लिखावट देखकर चक‍ित

₹64.73
Viral News: इस लड़की की लिखावट ऐसी की कंप्यूटर भी शरमा जाये, विशेषज्ञ भी लिखावट देखकर चक‍ित

Viral News: स्‍टूडेंट्स के लिए लिखावट पढ़ाई के जितनी ही महत्‍वपूर्ण है. क्‍योंकि लिखावट अगर सुंदर है तो सबका ध्‍यान अपनी ओर आकर्षित करती है. आज भी स्‍कूलों में बच्‍चों को इसके लिए प्रेरित किया जाता है. अच्‍छी हैंड राइट‍िंंग के लिए अवॉर्ड तक दिए जाते हैं. यहां तक क‍ि इंटरनेशनल कंपटीशन तक कराए जाते हैं. लेकिन हर किसी की लिखावट का अंदाज अलग-अलग होता है. कई लोगों की लिखावट बेहद खूबसूरत होती है और हर किसी को पसंद आती है. उनकी लिखावट दिल को छू जाती है क्‍योंकि वह मनमोहक होती है. हर शब्‍द साफ और चमकीले नजर आते हैं.

कुछ स्‍टूडेंट्स पढ़ाई अच्‍छी करते हैं, लेकिन उनकी लिखावट अच्‍छी नहीं होती है. दूसरों की लिखावट उत्कृष्ट है तो मेधावी नहीं हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि दुनिया में सबसे खूबसूरत लिखावट किसकी है? जिसकी हैंडराइटिंग को वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग माना गया है. जिसकी दुनियाभर में जमकर तारीफ की जा रही है. हैंडराइट‍िंंग एक्‍सपर्ट भी उसके हुनर को देखकर अचंभ‍ित हैं. क्‍योंकि उसके लिखे शब्‍द बिल्‍कुल ख‍िले-ख‍िले से नजर आते हैं. बहुत सारे लोग तो इस पर रिसर्च करने की बात भी कह रहे हैं. आज हम आपको उसी के बारे में बता रहे हैं.

जी हां, वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग. नेपाल की एक स्‍कूली छात्रा को यह खिताब मिला हुआ है. उसकी लिखावट दुनिया की सबसे खूबसूरत लिखावट बन गई है. प्रकृत‍ि मल्ला नाम की यह छात्रा अपनी सुंदर लिखावट को लेकर इन दिनों पूरी दुनिया में चर्चा में है. आप भी अगर उनकी ल‍िखावट देख लेंगे तो मुरीद हो जाएंगे. इतनी खूबसूरत तरीके से वह ल‍िखती हैं कि सोशल मीड‍िया पर कई लोग देखकर कनफ्यूज हैं क‍ि यह राइट‍िंग है या टाइप‍िंंग. कुछ लोग तो इसका सीक्रेट भी जानने को बेताब द‍िखे. आइए जानते हैं प्रकृत‍ि मल्‍ला के बारे में...

अब प्रकृति 16 साल की हो गई है. 14 साल की उम्र में उन्होंने नेपाल के सैनिक आवासीय महाविद्यालय में 10वीं कक्षा की पढ़ाई की. लेकिन प्रकृति मल्ला की लिखावट वाले पन्‍ने अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. लोग उसकी हैंडराइट‍िंग देखकर चक‍ित हैं. लाइक और कमेंट कर रहे हैं. उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोग तो वह तरीका बताने कह रहे जि‍ससे ऐसी राइट‍िंंग लिखी जा सके.
साल 2022 में नेपाल स्थित संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दूतावास ने प्रकृति मल्ला को लेकर एक ट्वीट किया था. जिसमें बताया था कि प्रकृत‍ि को संयुक्त अरब अमीरात के 51वें स्पिरिट ऑफ द यूनियन के अवसर पर वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.

प्रकृति बड़ी होनहार स्टूडेंट है. उसकी हैंडराइटिंग का स्टाइल भी बहुत ही अलग है, जो सबसे खूबसूरत बनाता है. यही वजह है जब वह कागज पर लिखती है तो कंप्‍यूटर पर टाइप होने जैसा लगता है. यहां तक कहा जाता है कि वह कंप्‍यूटर से भी सुंदर लिखती है.

विशेषज्ञ भी उनकी लिखावट देखकर चक‍ित हैं. रिसर्च भी हो रही है. एक्‍सपर्ट का कहना है कि प्रकृति की लिखावट में हर अक्षर के बीच का अंतर बराबर होता है. इसल‍िए वह इतनी सुंदर नजर आती है, जबक‍ि अन्‍य लोगों के साथ ऐसा नहीं होता. उनकी लिखावट अब न केवल नेपाल में बल्कि पूरी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है.

प्रकृति मल्ला को उनकी उत्कृष्ट लिखावट के लिए नेपाल सशस्त्र बल से पुरस्कार भी मिला है. कुछ दिनों पहले एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह हर अक्षर को बड़े ही सधे हुए अंजाम में और बड़े ही सुंदर ढंग से लिखित हुई दिख रही थी.

Tags

Share this story