Viral News: 'लुटेरी हसीना' की अनोखी लूट, सड़क पर गाड़ी लेकर निकलने से पहले सावधान

₹64.73
Viral News: 'लुटेरी हसीना' की अनोखी लूट, सड़क पर गाड़ी लेकर निकलने से पहले सावधान

Viral News: 'लुटेरी हसीना' लोगों को लिफ्ट मांगकर अपने जाल में फंसा रही है। मामला लुधियाना में लाडोवाल के पास से सामने आया है। महिला ने एक बैंक कर्मचारी से लिफ्ट मांगी। 

कार में बैठने के बाद व्यक्ति से अश्लील बातें करनी लगी। जब व्यक्ति उसकी चंगुल में नहीं फंसा तो उसने व्यक्ति के पेट पर चाकू लगा दिया। महिला ने उससे कहा कि उसके साथी पीछे कार में आ रहे है। 

यदि उसने नकदी और सोना नहीं दिया तो वह उसे गाड़ी में ही मार देंगे। इसके बाद सोना और कैश लेकर फरार हो गई। बैंक कर्मी रोहित ने बताया कि वह जालंधर से डयूटी खत्म कर घर जा रहा था। लाडोवाल के नजदीक एक महिला ने उससे सड़क पर लिफ्ट मांगी। 

उसने महिला से जगह पूछी तो उसने बताया कि उसे बाइपास पर उतार देना, उसे किसी अस्पताल में जाना है। इसके बाद वह कार में बैठ गई। लाडोवाल पुल उतरते ही महिला ने गाड़ी रोकने के लिए कहा। 

महिला ने चाकू निकाल कर उसके पेट पर लगा दिया। महिला ने उससे कहा कि तेरे पास जो कुछ है निकाल दे। चाकू की नोक पर महिला ने उससे गले में पहनी सोने की चेन, ब्रेसलेट, 7 हजार नकदी छीन ली। 

इस वारदात के बाद वह तुरंत थाना सलेम टाबरी पहुंचे और पुलिस को शिकायत लिखवाई। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के CCTV कैमरे चेक किए, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।

रोहित ने बताया कि अगले दिन वही महिला फिर उसने पुल पर खड़ी देखी। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। महिला ने पुलिस को बताया था कि उसने सराफा बाजार में सोना बेचा है। 

इसके बावजूद पुलिस ने महिला के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। अब पूरी घटना को एक हफ्ता हो चुका है, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। रोहित ने बताया कि लुटेरी महिला जीन टॉप पहनकर सड़क पर खड़ी होती है। लोग उसे देखकर खुद रुक जाते हैं। 

कुछ दूरी पर जाकर महिला उन युवकों को इस बात पर ब्लैकमेल करती है कि वह शोर मचा देगी कि युवक उससे जबरदस्ती कर रहा है। इतने में महिला उनसे पैसे और मोबाइल छीन लेती है। सलेम टाबरी के SHO हरजीत सिंह ने कहा कि उनके पास युवक की शिकायत आई थी। 

जिस जगह यह घटना हुई है वह थाना लाडोवाल के अंतर्गत आता है। इसलिए कार्रवाई लाडोवाल थाना ने करनी है। बाकी मामले की अभी जांच की जा रही है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now