Viral News: एक मैसेज और इस महिला का बिखर गया पूरा परिवार, जानिए कैसे खुला दोहरी जिन्दगी का राज

₹64.73
Viral News:  एक मैसेज और इस महिला का बिखर गया पूरा परिवार, जानिए कैसे खुला दोहरी जिन्दगी का राज

Viral News: एक महिला ने बताया कि उसने अपने पति को धोखा देते हुए पकड़ लिया था. वो उससे 8 महीने तक अलग भी रही. लेकिन फिर इसी के बाद शादी बच गई. वो और उसका पति एक दूसरे के ज्यादा करीब आ गए. इस महिला का नाम चैरिटी क्रेग है. वो 45 साल की हैं और अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हैं. जबकि उनके पति मैट 40 साल के हैं.

चैरिटी ने अपने पति का फोन चेक किया था. यहां उन्होंने एक अन्य महिला को भेजे गए मैसेज देख लिए. बात 2012 की है. इसके बाद दोनों कुछ महीने अलग रहे. मैट ने उस लड़की के लिए अपने परिवार को छोड़ दिया.

चैरिटी एक ज्वेलरी कंपनी की संस्थापक हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वो कहती हैं कि उन्हें लग रहा था कि उनकी दुनिया खत्म हो गई है. चैरिटी कहती हैं कि वो और उनके पति कॉलेज के वक्त से ही साथ थे.

20 की उम्र के बाद ही शादी कर ली. लेकिन 2012 में जब पति के अफेयर का पता चला, तब 6 साल से कम उम्र के चार बच्चे थे. चैरिटी को जुलाई 2012 में पति पर शक हुआ. वो देर शाम तक बाहर रहते थे.

जब उन्होंने पति से पूछा तो उसने स्वीकार किया कि उसका एक लड़की के साथ दो महीने से सीक्रेट रिलेशनशिप है. तभी तलाक का फैसला ले लिया. चैरिटी पति से दूर रहने चली गईं. ऐसा आठ महीने तक चलता रहा.

इस दौरान उन्होंने काउंसलिंग ली. उन्हें पता चला कि जैसी वो पहले थीं, अब नहीं हैं. तो रिश्ता टूटने का सारा बोझ पति पर नहीं होना चाहिए. खुद में सुधार करके वो पति से मिलीं. इसके बाद दोनों ने साथ में कपल काउंसलिंग ली. 

इन्होंने अपने रिश्ते को एक और मौका दिया. इसके बाद ये रिश्ता पहले से भी ज्यादा मजबूत हुआ.फरवरी 2013 में एक बार फिर रिश्ते की शुरुआत की. अपनी परेशानी बताते हुए मैट ने कहा कि वो हफ्ते में 60 घंटे काम करते थे.

परिवार और म्यूजिकल करियर में फंस चुके थे. हालांकि रिश्ते की दोबारा शुरुआत होने के बाद पत्नी को फोन और सोशल मीडिया के सारे पासवर्ड दे दिए. साथ ही माफी भी मांगी.

अब चैरिटी एक मैरिज काउंसलर के तौर पर काम करती हैं, और अपने ही जैसे अन्य कपल्स की मदद करती हैं. वो दूसरों की शादी टूटने से बचा रही हैं. 
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now