Viral News: 2 घंटे की दुल्हन ने किया पति का सौदा! किसी फिल्म से कम नहीं है ये कहानी

₹64.73
UP News, Ex MLA, Pawan Kumar Pandey, land grab case, Ambedkar Nagar, Land Grab Case, STF, पवन पांडे, यूपी 

Viral News: आपने अक्सर फिल्मों में ऐसी कहानियां देखी होंगी जहां लालच के चक्कर में षड़यंत्र रचे जाते हैं और फिर वारदात को अंजाम दिया जाता है. ऐसी ही एक फिल्मों से मिलती जुलती रियल स्टोरी हम आपको बता रहे हैं जहां एक पूर्व विधायक पर अपने साथियों के साथ मिलकर ऐसी साजिश रचने का आरोप है 


जहां 8 करोड़ की जमीन के लिए ना केवल फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए बल्कि फर्जी शादी भी करवाई गई और फिर शख्स की कथित हत्या भी करवा दी. पूर्व विधायक पवन पांडे को इस मामले में यूपी एसटीएफ ने शुक्रवार को ही गिरफ्तार किया है.

मामला उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर का है जो तीन साल पुराना है. अक्टूबर 2020 में नासिरपुर के रहने वाले अजय सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है.  गौर करने वाली बात ये है कि एक्सीडेंट से 2 घंटे पहले ही अजय की शादी नीतू सिंह से हुई थी. 

अजय सिंह की मां चंपा देवी की तरफ से दर्ज एफआईआर में कई हैरान करने वाली बाते लिखी गई हैं. एफआईआर के मुताबिक, पीड़िता के बेटे अजय सिंह से बाराबंकी के सफेदाबाद आर्य समाज मंदिर में शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया गया और फिर 2 घंटे अंदर ही अजय सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में एक्सीडेंट करवा दिया गया जिसमें उनकी मौत हो गई.


5 जून 2022 को अंबेडकर नगर के अकबरपुर कोतवाली में चंपा देवी ने शिवसेना के पूर्व विधायक पवन पांडे, मुकेश तिवारी गोविंद यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी जालसाजी की नामजद यह एफआईआर दर्ज करवाई थी। 

इसमें उन्होंने जो आरोप लगाए वो गंभीर और हैरान करने वाले हैं. आरोप लगाया गया कि अकबरपुर बसखारी नेशनल हाईवे पर स्थित उनकी 8 करोड़ की कीमती जमीन को हथियाने के लिए पवन पांडे और उनके साथियों ने मिलकर पीड़िता के बेटे (अजय सिंह) की पत्नी के रूप में नीतू सिंह का नाम दर्ज कराया 

और जिसमें बाराबंकी से बनवाए गए आर्य समाज मंदिर के फर्जी प्रमाण पत्र तैयार करवाया था. एफआईआर के मुताबिक, 'अगस्त 2020 को पीड़िता के बेटे को नशे का आदी बना कर पवन पांडे ने उसकी कीमती जमीन 20 लाख रुपये में अपने करीबी मुकेश तिवारी के नाम लिखवा ली. 

इतना ही नहीं पवन पांडे ने अंबेडकर नगर नगर पालिका के सर्वे अफसर को भी अपने साथ ले लिया और फिर आजमगढ़ की रहने वाली नीतू सिंह नाम की युवती के साथ मिलकर मेरे बेटे की शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया और नीतू सिंह का नाम हमारे परिवार रजिस्टर में दर्ज करवाने के लिए भी अर्जी दे दी. दर्ज करवाई गई एफआईआर में लिखा गया कि अजय सिंह से बाराबंकी के सफेदाबाद आर्य समाज मंदिर में शादी का फर्जी प्रमाण पत्र बनवाया. 

शादी के 2 घंटे बाद ही उसके बेटे का संदिग्ध परिस्थितियों में एक्सीडेंट करवाया गया.' अजय की मौत के बाद पूरी जमीन नीतू सिंह के नाम पर होनी थी. अजय सिंह की पीड़ित मां के आरोपों के मुताबिक, 8 करोड़ की जमीन 20 लाख रुपए में फर्जी दस्तावेजों के सहारे हड़पने की साजिश रची गई. 

जालसाजी और धोखाधड़ी का केस दर्ज करने वाली पीड़िता अजय सिंह की मां ने यहां तक कहा कि अगर उसे उसकी दोनों बेटियों और दामाद को कुछ हो जाएगा तो उसके लिए पवन पांडे और उसके साथ ही जिम्मेदार होंगे. अंबेडकर नगर के अकबरपुर में दर्ज केस की जांच हाई कोर्ट के आदेश पर यूपीएसटीएफ ने शुरू की थी और इसके बाद यूपीएसटीएफ ने पवन पांडे को गिरफ्तार किया है.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now