vastu tips: कई पौधे ऐसे होते हैं, जो घर में लगाने से आपकी किस्मत बदल देता है.
धन की प्राप्त के लिए आप अपने घर में मनी प्लांट लगा सकते हैं.
ये पौधा को क्रासुला प्लांट को फेल करता है. कहा जाता है कि पैसों को आकर्षित करता है.
इसे मनी ट्री, फेंडशिप ट्री, लकी प्लांट और जेड प्लांट के नाम से जाना जाता है.
बता दें कि घर में इस पौधा को सही दिशा में लगाना चाहिए.
इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा होती है, साथ ही, मां लक्ष्मी का वास होता है.
दिशा के साथ-साथ आपको इस पौधे के लिए आपको सही जगह का चयन भी जरुरी है.
घर पर इस पौधे को लगाने से लाभ होता है. नौकरी भी मिलने के असार होते है.
इस पौधे के लगाने के से आपका अटका धन भी वापिस मिल सकता है.
कुछ लोगों का कहना है कि पौधा घर में पैसों को चुंबक की तरह खिंचता है.
Share this story