कार से रोबोट का ट्रांसफॉर्मेशन आपको कर देगा हैरान, अभी देखें वीडियो
₹64.73
हॉलीवुड की फिल्मों में आपने कार को ट्रांसफॉर्म होते देखा होगा लेकिन एक कम्पनी ने हकीकत में बदल दिया | सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे एक बीएमडब्ल्यू कार को वास्तव में एक ट्रांसफार्मर में बदलते हुए देखा गया |
तुर्की की एक कंपनी लेट्रॉन्स ने बीएमडब्ल्यू कार को ट्रांफोर्म कर इसे हकीकत बना दिया है | खास बात ये है कि इस कार को चलाया भी जा सकता है |
Turkish company named Letrons made a real-life Transformer from a BMW car and it's drivable pic.twitter.com/netre7kyYV
— Levandov (@Levandov_1) August 6, 2023
ये गाड़ियां रोबोट्स से रेगुलर कार में बदलने की क्षमता रखती हैं और दोनों ही रूप में इनका काम शानदार है |
इंजीनियर्स की एक टीम ने इस रोबोट को एंटीमोन नाम का नाम दिया है और इसकी उंचाई लगभग 12 फ़ीट है |
सोशल मीडिया पर मौजूद इस वीडियो में आप देख सकते है कि ये केवल शोपीस के लिए लिमिटेड मॉडल नहीं है|