Taj Mahal color: क्या आपको पता एक दिन में ताजमहल कितनी बार अपना रंग बदलता है?
₹64.73
Oct 31, 2023, 16:00 IST

Taj Mahal color: मुगल बादशाह शाहजहां ने पत्नी मुमताज के लिए ताजमहल निर्माण करवाया था.
ताजमहल की खूबसूरती देखने को लिए लोग देश – विदेश ये यहां पहुंचते है.
लेकिन इस महल के पीछे कई राज आज भी राज ही है, जिन्हें लोग नहीं जानते.
आप ये जानते हैं ताजमहल एक दिन में कितनी बार रंग बदलता है.
यकिन है काफी लोगों को इस बारें में पता नही होगा, चालिए जानते है.
ताजमहल अपना रंग दिन में तीन बार बदलता है तीनों रंग भी अलग-अलग होते हैं.
आपको ताजमहल सुबह के समय देखने में रंग गुलाबी रंग का प्रतीत होता है.
शाम के समय थोड़ा सा दूधिया रंग जैसा हो जाता है.
चांदनी रात में इसकी खूबसूरती ओर बढ़ जाती है, रात के समय ये सुनेहरा दिखता है.