Success Story: धान-गेहूं नही इस फल की खेती से युवा कमा रहा है लाखों, जानिए कैसे कर सकते है आप भी ये खेती

₹64.73
Success Story: धान-गेहूं नही इस फल की खेती से युवा कमा रहा है लाखों, जानिए कैसे कर सकते है आप भी ये खेती

Success Story: वर्तमान में किसान अपने खेतों में मेहनत करके बेहतर मुनाफा कमाना चाह रहे हैं. जिसके चलते ज्यादातर किसान पारम्परिक खेती को छोड़कर अलग तरह की खेती की शुरुआत कर चुके हैं. इन्हीं में से एक युवा किसान जो कि यूपी के हरदोई में रहता है, जिसने अपने खेतों में एक खास तरह के पपीते की खेती कर रखी है. जिससे वह लाखों का मुनाफा भी कमा रहा है.

हरदोई के रहने वाले युवा किसान जाफर नियाज ने अपने एक एकड़ के खेत में पपीते की रेड लेडी हाइब्रिड की खेती की शुरुआत की है. वह बताते हैं कि इससे पहले वह पारम्परिक खेती जैसे धान, गेहूं, गन्ना की खेती किया करते थे. जिससे उन्हें बेहतर मुनाफा नहीं हो पाता था.

हो जाती है लाखों की कमाई
जाफर नियाज बताते हैं कि अगर कोई इस खेती को एक एकड़ में कर रहा है तो इसमें लगभग एक लाख रुपये की लागत आ जाती है. मगर वह उद्यान विभाग से अनुदान लेता है तो उसकी लागत में इजाफा हो जाता है और लाखों में कमाई भी होती है. वहीं अगर जाफर नियाज की कमाई की बात करें तो उन्होंने विभाग से अनुदान लेकर खेती की शुरुआत की थी. जिससे वह सालाना इसमें 5 लाख रुपये की बचत कर लेते हैं.

ऐसे कर सकते हैं इस खेती को

जाफर नियाज बताते हैं कि अगर कोई किसान इस रेड लेडी हाइब्रिड पपीते की खेती करना चाह रहा है तो उन्हें यह भी जानना जरूरी है कि अगर वह अपने एक एकड़ के खेत मे 1500 पौधे लगाते हैं तो इसमें एक पौधे में 50 किलो से लेकर 150 किलो तक का प्रोडक्शन मिल जाएगा. जिसमे अगर 10 रुपये भी मिलता है तो 5 लाख तक की कमाई हो जाती है. वहीं इस खेती को करने के लिए विभिन्न सावधानियां बरतनी होती हैं. जैसे कि शुरुआती दौर में पपीते की खेती के लिए गोबर की खाद का इस्तेमाल करना चाहिए. वहीं जाफर कहते हैं कि पपीते की फसल साल में दो बार की जाती है एक बसंत काल मे और दूसरी शरद काल मे. वहीं में पपीते के पौधों की बुआई के लिए अच्छे से बेड बनाएं और अच्छी वैरायटी के ही पौधे रोपित करें. सभी पौधों के बीच मे उचित दूरी बनाकर ही बुआई करें.

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now