Success Story: डॉक्टरी छोड़ पहले ही प्रयास में हासिल की 74वीं रैंक, IAS बनने पर 500 रुपए में की शादी
₹64.73
Oct 10, 2023, 21:20 IST
Success Story: डॉ सलोनी सिडाना साल 2014 बैच की IAS अधिकारी हैं।
मामला यइन दिनों डॉ सलोनी सिडाना मिड डे मिल की वजह से चर्चा में थी।
मामला यह है कि स्कूल में निरीक्षण के दौरान सलोनी ने मिड-डे मील का खाना खाया।
इतना ही नहीं इन्होंने खाना बनाने वाली तीजा बाई को अपने हाथ से खाना खिलाया।
डॉ सलोनी सिडाना जलालाबाद की रहने वाली हैं, इन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई की है।
सलोनी अपने पिता के बोलने पर यूपीएससी की तैयारी शुरु की थी।
सलोनी ने यूपीएससी परीक्षा में पहले ही प्रयास में 74वीं रैंक हासिल की थी।
सलोनी को पहले आंध्रप्रदेश कैडर मिला था। फिलहाल एमपी में ट्रांस्फर ले लिया है।
सलोनी ने साल 2016 में IAS आशीष वशिष्ठ से कोर्ट मैरिज की थी।