Simala Prasad: ये IPS ऑफिसर फिल्मों में कर चुकी हैं काम, ब्यूटी विद ब्रेन का सही है उदाहरण
₹64.73
Oct 15, 2023, 22:32 IST
Simala Prasad: सिमाला प्रसाद एक आईपीएस अधिकारी हैं जो भोपाल, मध्यप्रदेश की रहने वाली हैं.
सिमाला प्रसाद को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का बहुत शौक रखा था.
वो अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों में इन कलाओं में भाग लिया करती थीं.
उनके पिता डॉ. भागीरथ प्रसाद भी एक प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी थे, मां एक लेखिका थीं।
सिमाला ने अपनी पढ़ाई सेंट जोसेफ को-एड स्कूल से शुरू की.
वो पढ़ाई में बचपन से तेज थी, जिसके कारण अच्छे अंक प्राप्त करके स्वर्ण पदक भी हासिल किया.
उन्होंने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पास होकर आईपीएस में चयन हुआ.
सिमाला ने अपने करियर के साथ-साथ बॉलीवुड में भी काम किया है.
उन्होंने फिल्म 'अलिफ' और फिल्म 'नक्काश' में भी काम किया, जो 2019 में रिलीज हुई थी.