SDM Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्य केस में आया नया मोड़, पति आलोक मौर्य के साथ फैमिली कोर्ट में हुआ समझौता
₹64.73
SDM Jyoti Maurya Case: यूपी की पीसीएस अफसर ज्योति मौर्य पर उनके पति आलोक मौर्य ने कई बड़े आरोप लगाए थे। एक आरोप यह भी था कि ज्योति का होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे से अफेयर चल रहा है। आलोक ने डीजी होमगार्ड को पत्र लिखकर भी मनीष दुबे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद मनीष दुबे को गाजियाबाद से ट्रांसफर कर महोबा में भेजा गया। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि सरकार की तरफ से जल्द ही मनीष दुबे को सस्पेंड करने का आदेश जारी हो सकता है। डीजी होमगार्ड की रिपोर्ट पर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने भी मनीष दुबे को निलंबित करने की संस्तुति की है।
आपको बता दें कि आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य पर भ्रष्टाचार के भी कई आरोप लगाए हैं। साथ ही इलाहाबाद की फैमिली कोर्ट में उनका तलाक का मुकदमा भी चल रहा था। हालांकि इसमें दोनों के बीच समझौता हो गया है। आलोक मौर्य ने कुछ महीनों पहले जब यह आरोप लगाए थे तब उन्होंने सोशल मीडिया पर मनीष दुबे और ज्योति मौर्य की बातचीत का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ था। इस वायरल ऑडियो में आलोक मौर्य को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रचने को लेकर बातचीत हुई है। होमगार्ड डीजी ने अपनी जांच में इस वायरल ऑडियो को भी शामिल किया।
मनीष की पत्नी ने भी दहेज मांगने का लगाया आरोप
आलोक मौर्य के अलावा मनीष दुबे की पत्नी ने भी होमगार्ड विभाग से शिकायत की थी। जांच के दौरान उन्होंने आरोप लगाया है कि शादी के बाद वह उनसे 80 लाख रुपये दहेज मांग रहे थे। पहले मनीष की पत्नी ने बयान देने से मना कर दिया था पर बाद में उन्होंने दो पन्ने का अपना बयान डीआईजी संतोष सिंह को भेजा था। गौरतलब है कि पीसीएस ज्योति मौर्य का मामला काफी चर्चित रहा था। मीडिया में अपने खिलाफ छप रहीं खबरों के खिलाफ उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। ज्योति ने अपनी याचिका में कहा है कि विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनको लेकर निगेटिव खबरें चल रही हैं, इस पर रोक लगाई जाए।