Sapna Viral Dance: सपना चौधरी ने 'हवा कसूती' गाने पर यूं मटकाई कमर, हरे सूट में लटके-झटके देख नाचने लगे ताऊ

₹64.73
sapna new viral dance,sapna viral dance 2021,sapna most viral dance,sapna all dance,sapna dance,viral dance,dance sapna,dancersapna,sapnadancer,haraynvi dance sapna,sapna dance video,sapna video dance,sapna dance ragni,sapna new dance,sapna hit dance,new sapna dance,sapna all dance song,sapna dance 2024,sapna dance 2017,most viral dance,sapna haryanvi dance,haryanvi sapna dance,sapna live dance show,sapna viral video,chhoti sapna dance

Sapna Viral Dance: सपना चौधरी जब भी स्टेज पर उतरती हैं तो उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ रोमांचित हो उठती है। हर महफिल में सपना के साथ-साथ लोगों की भारी भीड़ भी रंग जमा देती है। सपना चौधरी के डांस से लेकर कातिलाना एक्सप्रेशन का कोई तोड़ नहीं। 


सपना चौधरी जब स्टेज पर आती हैं और ठुमके लगाना शुरू करती हैं, तो क्या जवान, क्या बूढ़े ताऊ और दादा-बाबा की उम्र के भी नाचने लगते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिसमें सपना चौधरी का डांस देख भीड़ बेकाबू हो गई और उनके साथ ही नाचने लगी। इस वीडियो को सात साल पहले यूट्यूब चैनल 'चंदा वीडियो' पर अपलोड किया गया था, जो अब भी वायरल है। 


इस वीडियो को 7.3 मिलियन बार देखा जा चुका है और फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा है, 'कमाल कर दिया। आपका जवाब नहीं।' एक और कमेंट है, 'मैं तो इम्प्रेस हो गया सपना जी। आपका जबरदस्त फैन हूं।' सपना चौधरी आज भले ही एक डांसर बनकर खूब नाम कमा रही हैं, पर वह कभी पुलिस इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं। 


लेकिन पिता की मौत के बाद घर के हालात ऐसे बिगड़े कि सपना चौधरी को अपने सपने की बलि देनी पड़ी। वह 12 साल की उम्र से ही डांस में उतर गईं ताकि परिवार को सहारा दे सकें। सपना ने कभी मजबूरी में डांस करना शुरू किया था, लेकिन आज यह उनके लिए पैशन बन चुका है। 


इसी की बदौलत वह कई फिल्मों और 'बिग बॉस' जैसा रियलिटी शो भी कर चुकी हैं। सपना ने एक बार कहा था कि अगर उनके नाचने से परिवार चलता है और भाई-बहन व मां की जिंदगी चलती है, तो उन्हें कोई गम नहीं है। वह हमेशा डांस करती रहेंगी।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now