Sapna Dance: सपना चौधरी के ठुमके देख जि‍तेंद्र भी छह साल पहले बजाने लगे थे तालियां, करोड़ो लोगों ने एक ही बार में देख लिया...

₹64.73
sapna new viral dance,sapna viral dance 2021,sapna most viral dance,sapna all dance,sapna dance,viral dance,dance sapna,dancersapna,sapnadancer,haraynvi dance sapna,sapna dance video,sapna video dance,sapna dance ragni,sapna new dance,sapna hit dance,new sapna dance,sapna all dance song,sapna dance 2024,sapna dance 2017,most viral dance,sapna haryanvi dance,haryanvi sapna dance,sapna live dance show,sapna viral video,chhoti sapna dance
Sapna Dance: हरियाणवी रागनी क्‍वीन सपना चौधरी के डांस के अंदाज और उनके ठुमकों पर दिग्‍गज एक्‍टर जितेंद्र भी फिदा हैं। जी हां, सपना चौधरी का एक छह साल पुराना डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' गाने पर धमाल परफॉर्मेंस दे रही हैं। 

मजेदार बात यह है कि स्‍टेज पर सपना हैं और उनके सामने पूरी पंजाबी फिल्‍म इंडस्‍ट्री बैठी है। दर्शकों में सुपरस्‍टार जितेंद्र भी हैं, जो सपना को देख तालियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर 'पीटीसी पंजाबी गोल्‍ड' चैनल ने छह साल पहले रिलीज किया है। 

यह असल में 'पीटीसी पंजाबी फिल्‍म अवॉर्ड' के कार्यक्रम से है। जहां सपना चौधरी अपनी परफॉर्मेंस से भी दिल जीतती नजर आ रही हैं। तीन मिनट के इस वीडियो में सपना चौधरी बड़े से शानदार स्‍टेज पर काले रंग की जालीदार लहंंगा चोली में पहुंती हैं। वह 'नानू की जानू' फिल्‍म के गाने 'तेरे ठुमके सपना चौधरी' पर बेहतरीन परफॉर्मेंस देती हैं। 

अभय देवल स्‍टारर इस फिल्‍म में सपना ने आइटम नंबर किया था। फिल्‍मी दिग्‍गजों के बीच सपना का यह अंदाज देखने लायक है। वह मंच पर किसी सुपरस्‍टार से कम नहीं लग रही हैं। सपना के इस डांस वीडियो को 2018 में शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे 32.4 म‍िल‍ियन यानी 3 करोड़ 24 लाख से अध‍िक बार देखा गया है।
 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now