Sapna Choudhary कार्यक्रम में कर रही थीं डांस, लेकिन स्‍टेज पर एकदम आ गई पुलिस

₹64.73
sapna choudhary,sapna choudhary new song,sapna choudhary ke gane,sapna chaudhary song,sapna choudhary songs,sapna chaudhary,sapna,sapna choudhary song,sapna choudhary dance,sapna dance,sapna choudhary all song,sapna choudhary new song 2021,jale 2 sapna choudhary,sapna choudhary all songs,jale dance sapna choudhary,sapna new dance,sapna choudhary new song 2022,haryanvi sapna,shiva choudhary,lori sapna choudhary,sapna choudhary gana

Sapna Choudhary को लेकर उनके फैंस की दीवानगी को संभालना आसान नहीं है। हम सभी ने सपना के जितने भी स्‍टेज परफॉर्मेंस के वीडियोज देखे हैं, उनमें बड़ी संख्‍या में बाउंसर्स को देखा है। इस बीच यूट्यूब पर सपना का एक और डांस वीडियो नजर आया है, जो हरियाणा के झज्‍जर का है। 

'सोनोटेक पंजाबी' चैनल ने पांच साल पहले यह वीडियो रिलीज किया था। इसमें सपना 'बंदूक 3' गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। सामने जनता दीवानी हुई जा रही है। इस बीच वहां स्‍टेज पर एक पुलिस अध‍िकारी पहुंचते हैं और सपना को कुछ नसीहत देते हुए नजर आते हैं। सपना का यह वीडियो झज्‍जर के श्री दादा साधुदेव जी महाराज मंदिर समिति के कार्यक्रम का है। 

प्रिंटेड गुलाबी-नारंगी रंग के सूट में सपना वहां नरेंद्र भगाना के गाने 'बंदूक 3' पर परफॉर्म कर रही हैं। इस पॉपुलर हरियाणवी गाने के ऑफिश‍ियल वीडियो में भी सपना चौधरी ही हैं। जबकि गाने को नरेंद्र भगाना के साथ पूनम गोस्‍वामी और संजय शर्मा ने भी गाया है। गीत के बोल में यार के बंदूक का जिक्र है। इस डांस वीडियो की शुरुआत में ही हम देखते ही एक पुलिस अध‍िकारी स्‍टेज पर पहुंचते हैं। 

वह सपना को जरूरी हिदायत देते हैं। जाहिर तौर पर, हिदायत यही है कि वह डांस करते करते भीड़ के ज्‍यादा करीब ना जाएं, क्‍योंकि दीवानी जनता की भीड़ कब कैसे बर्ताव करे कहना मुश्‍क‍िल है। सपना के इस बेहतरीन डांस वीडियो को यूट्यूब पर 5.7 म‍िलियन से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now