Sapna Dance: सपना चौधरी ने किया बवाल डांस, देखकर आप भी कहेंगे- तू चीज लाजवाब

₹64.73
sapna dance,sapna new dance,sapna,sapna choudhary ke gane,sapna choudhary new song,haryanvi dance,sapna choudhary,dance video,sapna chaudhary song,new dance,jale dance sapna choudhary,sapna new song,sapna chaudhary,latest dance performance,sapna choudhary dance,jale dance,sapna dance video,jale dance cover,sapna live performance,black dot dance sapna choudhary,dance sapna,pani chhalke dance sapna choudhary,bhuro ka babu dance sapna 

Sapna Dance: सपना चौधरी की अदाओं के दीवाने हम सभी हैं। हम सभी को इंतजार रहता है उनके नए-पुराने डांस वीडियोज का। मजा तब दोगुना हो जाता है जब हरियाणा की यह 'क्‍वीन' अपने पुराने सुपरहिट गानों पर धमाल डांस करती हैं। 

सपना का एक ऐसा ही नया डांस वीडियो आया है 'तू चीज लाजवाब' गाने पर, जो असल में तो कई साल पुराना है, लेकिन यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने इसे तीन दिन पहले ही रिलीज किया है।

सपना के इस वीडियो को तीन दिनों में ही 10 हजार व्‍यूज मिल चुके हैं। इसमें स्‍टेज पर सपना चौधरी गुलाबी रंग के सलवार सूट में नजर आ रही हैं। मजेदार बात यह है कि वहां स्‍टेज पर एक बच्‍चा भी है। 

सपना जैसे ही स्‍टेज पर आती हैं, वहां उन्‍हें वह बच्‍चा दिखता है। पीछे जैसे ही गाना शुरू होता है, सपना उस बच्‍चे की तरफ इशारा करती हैं- चीज लाजवाब, तेरा कोई ना जवाब।

वैसे, सपना चौधरी जिस 'तू लाजवाब' गाने पर डांस कर रही हैं, उसे राजू पंजाबी ने गाया है। इस गाने के ऑरिजनल वीडियो में सपना चौधरी के साथ प्रदीप बोरा नजर आए थे। 

गाने के लिरिक्‍स गीतकार एंडी दहिया ने लिखे हैं। यह गाना हरियाणवी की दुनिया के सबसे सुपरहिट गानों में से है, जिसकी धूम देश में ही नहीं, बल्‍क‍ि दुनियाभर में है।

 


 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now