Sapna Dance: सपना चौधरी का बेस्‍ट डांस वीडियो, 14 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा

₹64.73
sapna dance,sapna new dance,sapna,sapna choudhary,sapna choudhary ke gane,sapna choudhary new song,haryanvi dance,dance video,sapna chaudhary song,sapna chaudhary,sapna new song,jale dance sapna choudhary,new dance,sapna choudhary dance,sapna live performance,latest dance performance,jale dance,lapete 2 dance,sapna haryanvi,jale dance cover,lapete dance performance,black dot dance sapna choudhary,dance,dance sapna,sapna haryanvi song

Sapna Dance: 'किस्‍मत ने उड़ाया मजाक यारों मेरे प्‍यार का.... ठेके आली गली में घर में यार का।' इस सुपरहिट हरियाणवी गाने की एक खासियत है कि यह जब भी बजता है, तो दिल झूमने लगता है। वीनु गौर की आवाज में यह गाना बीते छह साल से हर दिल की जान बना हुआ है। 

लेकिन माहौल तब और मदहोशी वाला हो जाता है, जब इस बेहतरीन गाने पर सपना चौधरी डांस करने स्‍टेज पर चढ़ती हैं। सपना चौधरी के आपने आज तक जितने भी डांस वीडियोज देखे हैं, उनमें से इस गाने पर उनकी ये लाइव परफॉर्मेंस सबसे बेस्‍ट कही जा सकती है।

यूट्यूब पर 'सोनोटेक डिजिटल चैनल' ने साल 2017 में सपना चौधरी का यह डांस वीडियो रिलीज किया था, जिसे बीते छह साल में 140 मिलियन यानी 14 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। सपना चौधरी इस वीडियो में हरियाणा के एक गांव में रागिनी कंपीटिशन के मौके पर पहुंची हैं। 

हल्‍के भूरे रंग की सलवार कुर्ती में वह गजब फुर्ती से डांस कर रही हैं। उनके लटके-झटकों को देख पूरा गांव दीवाना हुआ जा रहा है। तालियों और सीटियों से पूरा माहौल सपना के रंग में रंग चुका है। यूट्यूब पर सपना के इस लाइव परफॉर्मेंस को 4 लाख 58 हजार से अध‍िक लाइक्‍स मिल चुके हैं, जबकि कॉमेंट सेक्‍शन में लोग यही कह रहे हैं कि यह सपना की बेस्‍ट परफॉर्मेंस है। 'ठेके आली गली' प्‍यार में दिल टूटे एक आशिकी की बानगी है। 

इस गीत के बोल लिखे हैं राम मेहर महला ने। वीआर ब्रोस ने म्‍यूजिक कम्‍पोज किया है। गाने के ऑरिजनल म्‍यूजिक वीडियो को विनु गौर के साथ राजू पंजाबी, विनोद चिम्‍पा और राम मेहर महला भी नजर आए थे।

Tags

Share this story