Sapna Choudhary Video: लाल परी बनकर सपना चौधरी ने ऐसे मटकाया हैवी फिगर, अदाएं देख सबका छूट गया सब कुछ

₹64.73
sapna choudhary new song,sapna choudhary,sapna choudhary ke gane,sapna chaudhary song,sapna,sapna dance,sapna choudhary songs,sapna chaudhary,sapna new dance,jale dance sapna choudhary,dance video,sapna choudhary dance,lapete 2 sapna choudhary,sapna video,lapete sapna choudhary,jale sapna choudhary,sapna choudhary song,sapna choudhary video,sapna choudhary all song,sapna choudhary new video,black dot dance sapna choudhary

Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी के झटकदार डांस वीडियोज तो आपने खूब देखे होंगे, लेकिन इस बार हम आपके लिए उनकी एक खबूसरत रागिनी लेकर आए हैं। लाल रंग के सूट में सपना चौधरी दनकौर के एक कार्यक्रम में पहुंची थीं। 

यह संभवत: किसी शादी समारोह का जश्‍न था, ऐसे में सपना भी वह सज-धजकर पहुंची थीं। वहां हरियाणा की इस आन-बान और शान ने 'रोटिया के टोटे' गाने पर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी। सपना के इस वीडियो को दो साल पहले यूट्यूब पर 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने रिलीज किया है।


सपना के इस डांस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 5.3M म‍िलियन बार देखा जा चुका है। दिलचस्‍प बात यह है कि सपना जिस गाने 'रोटिया के टोटे' पर डांस कर रही हैं, उसके ऑरिजनल म्‍यूजिक वीडियो में भी वही हैं।

'रोटिया के टोटे' एक पॉपुलर हरियाणवी गाना है, जिसे कविता शोबु ने गाया है। साल 2018 में रिलीज इस गाने के म्‍यूजिक वीडियो में सपना चौधरी के साथ मेहर रिस्‍की नजर आए थे। गीत के बोल नवीन औरंगरिया ने लिखे हैं, जबकि इसे संगीत से सजाया है टीआर म्‍यूजिक ने।


दो मिनट 18 सेकेंड के इस वीडियो में स्‍टेज पर जो भी बैठा वो सपना को एकटक देख रहा है, जबकि सामने मौजूद दर्शक भी पलकें झपकाए बिना सपना को निहार रहे हैं। यकीनन इस वीडियो में सपना की खूबसूरती और उनकी अदाएं मन को मोहने वाली हैं।

 

Tags

Share this story

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now