Sapna Chaudhary Karwa Chauth: करवाचौथ पर सपना चौधरी का दिखा रोमांटिक अंदाज, लाल जोड़ा पहन पति के साथ करती दिखी ये काम
₹64.73
Sapna Chaudhary Karwa Chauth: फेमस टीवी फेस, डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. उनके गाने और डांस मूव्स आज भी काफी फेमस हैं जो हर शादी-पार्टी में देखने को मिल जाते हैं.
सपना चौधरी ने हरियाणवी सिंगर और कंपोजर वीर साहू से शादी की है। करवाचौथ के मौके पर सपना ने एक रील शेयर की है जिसमें व्रत खोलते और चांद देखती नजर आ रही हैं.
सपना चौधरी ने करवाचौथ की पूजा के दौरान लाल रंग का लहंगा-ब्लाउज कैरी किया था. वह अपने हसबैंड के साथ रोमांटिक डांस भी करते नजर आईं.लाल लहंगे में गोल्डन गोटा लगा था और गोल्डन सेक्विंस लगे हुए थे. साथ में मैचिंग का नेट वाला दुपट्टा कैरी किया था.
मांग में सिंदूर, हाथ में कंगन, गले में सोने का हार और मंगलसूत्र पहना था. लाल लिपस्टिक, मांग सिन्दूर, बिंदी, ब्लश और डार्क आई ब्रोज के साथ मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कंपलीट किया था. सपना चौधरी के पति वीर साहू ने लाइट येलो कलर का कुर्ता-पजामा सेट पहना है और साथ में ब्राउन मोजड़ी कैरी की हैं.