Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी ने दिखाया अपना मटकी डांस, हुमायूंपुर में स्टेज पर ऐसे उड़े पैसे
₹64.73

Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी के आपने भले ही कितने भी डांस वीडियोज देखे होंगे, लेकिन ये वाला बेस्ट है। यूपी के हुमांयूपुर में छह साल पहले 2017 में सपना चौधरी पहुंची थीं। वहां हल्के नीले रंग के सूट में उन्होंने उस गाने पर परफॉर्मेंस दी, जिसे सुनकर ही दिल धड़कने लगता है।
जी हां, सपना वहां 'तेरी आख्या का यो काजल' गाने पर परफॉर्म कर रही थीं। जैसे ही म्यूजिक बजा दर्शक झूम उठे। सपना ने अपने अंदाज में ठुमके लगाने शुरू किए तो मानों भूचाल आ गया। तालियों की गड़गड़ाहट, सीटियां इन सब ने गाने के शोर को भी कम कर दिया। मामला तब और मजेदार हो गया जब दर्शकों ने सपना के डांस से खुश होकर पैसे लुटाने शुरू किए।
सपना का एक फैन तो स्टेज पर चढ़कर उनपर नोटों की बारिश करने लगा। पैसों की बरसात ऐसी हुई कि गिनते-गिनते आप भी थक जाएंगे। यूट्यूब पर 'त्रिमूर्ति कैसेट्स' के चैनल पर इस वीडियो को 79 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है।